Chhattisgarh Government Job 2024छत्तीसगढ़ वन विभाग भर्ती 2022-23

Cg Forest Department Durg Vacancy 2022 || छग वन विभाग (क्षेत्रीय) दुर्ग वृत्त छत्तीसगढ़ भर्ती

Cg Forest Department Durg Vacancy 2022 :– वन विभाग के अंतर्गत नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी अभ्यर्थियों के पास कार्यालय मुख्य वन संरक्षक दुर्ग वृत्त के अंतर्गत वानिकी कार्य हेतु जारी विज्ञापन में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। इसके  लिए Chhattisgarh के स्‍थानीय/जिले के मूल निवासियों से अंतिम तिथि तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन मंगाया गया है। Chhattisgarh Forest Department Durg Circle द्वारा जारी किये गये Cg Forest Department Durg Vacancy 2022 पर आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो इस रोजगार समाचार पर निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताओं एवं अन्‍य अर्हताओं की पात्रता रखते हों, वे अंतिम तिथि तक विभाग को अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं।

Durg Forest Circle Recruitment 2022

इसमें कार्यो के परियोजना निर्माण, मृदा परिक्षण, मॉनिटरिंग एवं अभिलेख तैयार करने तथा ई – ग्रीन वॉच पोर्टल के लिए डाटा कलेक्शन का कार्य सम्मिलित है। आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ें। जैसे की इस नौकरी के शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, वेतनमान, आवेदन प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी इस पेज में प्राप्‍त कर सकते हैं।

कार्यालय मुख्य वन संरक्षक दुर्ग वृत्त द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधीन वनमंडलों में कराये जा रहे कार्यों के लिए योग्यताधारी अभ्यर्थी को दैनिक पारिश्रमिक दर (वेतन 21000 रु से 24000 रु.) पर कार्य में रखने हेतु 04.08.2022 को Walk In Interview आयोजित किया गया है।

महत्‍वपूर्ण तिथि 

  • प्रारंभिक तिथि – 27-06-2022
  • अंतिम तिथि – 04-08-2022

विभाग का नाम :- कार्यालय मुख्य वन संरक्षक दुर्ग वृत्त

पदों के नाम :- वानिकी कार्यकर्ता (डाटा कलेक्टर)

पदों की संख्‍या  :- कुल 04 पद

आवेदन करने का मोड :- Offline

  • नौकरी की श्रेणी – नियमित भर्ती
  • नौकरी स्थान – दुर्ग, छत्तीसगढ़

शैक्षणिक योग्‍यता :-

शैक्षणिक योग्‍यता संबंधी सटिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें।

आवेदक की आयु सीमा –

उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01.01.22 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 45 निर्धारित की गई है।

  • आवेदक की न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु : 45 वर्ष

अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें आप विभागीय विज्ञापन में दिये गये निर्देश का अवलोकन कर आयु सीमा में छूट की जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।

Durg Forest Circle Vacancy 2022-23 आवेदन कैसे करे

  • सबसे पहले आपको विभागीय वेबसाइट www.cgforest.com में जाना है
  • जिसका डारेक्ट लिंक आपको निचे मिल जायेगा !
  • इसके बाद इसमें  Public Info ⇒ Recruitment में जाना है
  • इसमें आपको विभागीय अधिसूचना Durg Forestry Faculty Circle दिख जायेगा
  • डाउनलोड करके अध्ययन करना है
  • आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुल जायेगा
  • इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानी से भर लेना है

ध्यान दे ….

अंतिम में अपना भरे हुए Offline Application आवेदन फॉर्म को जिस दिन 04 अगस्त 2022 को अपने मूल एवं छायाप्रति दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार है उस दिन दिन प्रातः 09 : 30 बजे पहुंचकर वाक इन इंटरव्यू में सम्मिलित हो सकते है।

महत्वपूर्ण फॉर्म लिंक :-

विभागीय विज्ञापन ||  फॉर्म भरे

आवेदन करने संबंधी सटिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का निरीक्षण करें और निर्देशों का पालन करते हुए विभाग को आवेदन प्रस्‍तुत करें।

CGPSC Peon Recruitment 2022 | छत्तीसगढ़ मंत्रालय में भृत्य के 80 पदों पर भर्ती

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2022,वन विभाग भर्ती 2022,छत्तीसगढ़ ट्रैफिक पुलिस भर्ती 2022,छत्तीसगढ़ वन विभाग में भर्ती,छत्तीसगढ़ पुलिस सुरक्षा कर्मी भर्ती 2022,छत्तीसगढ़ एकलव्य विद्यालय भर्ती 2022,van vibhag bharti 2022,cg शिक्षा विभाग भर्ती 2022,छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2022,छत्तीसगढ़ के आदिम जाति कल्याण विभाग मे भर्ती,cg new vacancy 2022,छग वन विभाग रेंजर भर्ती अपडेट 2023,cg police bharti 2022

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!