छत्तीसगढ़ रोजगार मेला 2023 : देश की 70 प्राइवेट प्लेसमेंट एजेंसियों में उपलब्ध 42050 पद के लिए इन दो स्थानों में लगेगा प्लेसमेंट कैंप
CG Rojgar Mela Mega Placement Camp Recruitment 2023
CG Rojgar Mela Mega Placement Camp Recruitment 2023:- छत्तीसगढ़ के जिलों में आयोजित होने वाली विशाल रोजगार मेला का आयोजन शुरू हो चुका है जिसमें सबसे पहले कल 20 तारीख को बिलासपुर में हुआ था और आज 21 तारीख को छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में आयोजित हो रहा है इसी प्रकार अन्य जिलों में इस महीने आयोजित होगी विशाल रोजगार मेला हम आपको अपने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अवगत करा देंगे बहुत जल्द आपके अपने जिले में कब होगा आयोजित प्लेसमेंट कैंप 46,000 से अधिक पदों पर
छत्तीसगढ़ रोजगार मेला 2023 स्थान दुर्ग ज़िला
दुर्ग जिले में वृहद रोजगार मेला (Mega Employment Fair) कल लगने जा रहा है। जिसमें देश के प्राइवेट क्षेत्रों के 70 निजी नियोजक संस्थानों (Private Employer Institutions) प्रतिष्ठानों में उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिये कैंप लगाया जाएगा। प्रदेश स्तरीय वृहद रोजगार मेला का आयोजन बुधवार दिनांक 21 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पावर हाउस भिलाई और लाईवलीहुड कोलेज सेक्टर-6 ए मार्केट भिलाई में किया जाएगा। देश के विभिन्न राज्यों रो 70 निजी नियोजक संस्थानों में उपलब्ध 42050 पदों को भरने के लिये वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा।
जिसमें शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पावर हाउस भिलाई में – एप्रियल, बैंकिग एंड फाइनेंशियल आईटी-आईटीस, बीपीओ-टी, मल्टी सेक्टर, मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री एइ में भर्तियां की जावेगी। लाईवलीहुड कॉलेज सेक्टर 6 ए मार्केट भिलाई में रिटेल, सिक्योरिटी, लॉजिस्टिक्स, हेल्थकेयर इलेक्ट्रॉनिक्स, हॉस्पिटालिटी इत्यादि सेक्टर के पदों के लिये भर्तियां की जावेगी।
रोजगार मेला में आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ सम्मिलित हो देखिए
रोजगार मेला में केवल वे आवेदक सम्मिलित हो सकते है जो गूगल फार्म के माध्यम से पूर्व में आवेदन प्रेषित किया गया है। रिक्तियों की विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाइट अथवा गुगल लिंक bit.ly/Jobfair-application पर प्राप्त कर सकते है। इच्छुक आवेदक दिनांक -21 दिसंबर दिन-बुधवार, समय प्रातः -10:30 बजे उक्त स्थल पर अपना आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ के साथ पर उपस्थित हो सकते है।
यँहा क्लिक करें :- फ़ॉर्म लिंक
- अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र,
- रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक,
- छ,ग0 निवास प्रमाण पत्र,
- जाति प्रमाण पत्र एवं
- आधार कार्ड इत्यादि की स्वप्रमाणित छायाप्रति एवं
- 02 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
गौरेला पेंड्रा मरवाही में रोजगार हेतु शिविर
रायपुर में आयोजित होने वाले प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने के लिए युवाओं से आवेदन-सहमति के लिए 21 दिसंबर को विशेष शिविर लग रहा है। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने नगर पंचायतों एवं जनपद पंचायत मुख्यालयों में 21 दिसंबर को शिविर आयोजित कर जिले के युवक-युवतियों से निर्धारित प्रपत्र में सहमति पत्र लेने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
इच्छुक युवक-युवती 21 दिसंबर को आयोजित शिविर में उपस्थिति होकर निर्धारित प्रपत्र में अपना का नाम, पिता-पति का नाम, जन्म तिथि, आयु, लिंग, शैक्षणिक योग्यता, पता, रोजगार कार्यालय का पंजीयन क्रमांक व दिनांक, जाति प्रवर्ग, वैवाहिक स्थिति, क्या छत्तीसगढ़ के बाहर रोजगार करना चाहते है हाँ-नहीं, मोबाईल नम्बर आदि जानकारी देना होगा।
नोट :-
इसके संबंधित कोई और जानकारी अगर आपको चाहिए तो आप अपने जिले के रोजगार कार्यालय संपर्क कर सकते हैं या हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ कर भी हमसे संपर्क कर सकते हैं l
Chhattisgarh Rojgar Mela 2022 : रायपुर में 46 हजार 616 पदों की भर्ती हेतु ऑनलाइन करें आवेदन
रोजगार मेला आनलाइन आवेदन,छत्तीसगढ़ न्यू रोजगार मेला 2023,रोजगार मेला के लिए आवेदन करें online,जिला स्तरीय रोजगार मेला 2023,छत्तीसगढ़ कॉलेज एडमिशन 2023-24 के लिए कब से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा,रोजगार मेला बीजापुर,रोजगार मेला की जानकारी कैसे प्राप्त करे,रोजगार मेला की जानकारी कैसे प्राप्त करें,छग रोजगार मेला प्लेसमेंट,गरियाबंद में रोजगार मेला कब है,बालौदाबाजार में रोजगार मेला कब है,गरियाबंद में रोजगार मेला आयोजन कब है