Chhattisgarh Government Job 2024मेडिकल लाइन जॉब

स्वास्थ्य विभाग 253 पदों में भर्ती CG Swasthya Vibhag 253 Post Me Bharti

CG Swasthya Vibhag 253 Post Me Bharti

CG Swasthya Vibhag 253 Post Me Bharti :-  कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बस्तर द्वारा कार्यालय मिशन संचालक , राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन रायपुर द्वारा जारी निर्देशानुसार राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 253 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी की गई है। स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थी कृपया नीचे दी गई विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें और आवेदन करें।

स्वास्थ्य विभाग बस्तर द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार विभिन्न पदों में डायरेक्ट साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती ली जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के पदों में जाने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अच्छे से अध्ययन कर लेवें। रिक्त पदों में भर्ती हेतु अर्हता होने पर ही साक्षात्कार में भाग लेवें। साक्षात्कार में भाग लेने से पहले शैक्षणिक अर्हता , वेतनमान , आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , शुल्क भुगतान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही भर्ती प्रक्रिया में भाग लेवें।

शैक्षणिक अर्हता 

सभी पदों हेतु अलग – अलग शैक्षणिक अर्हता निर्धारित है। कृपया पद अनुसार शैक्षणिक अर्हता की जानकारी हेतु विभागीय विज्ञापन को पढ़ें।

आयु सीमा – उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु कम से कम 18 वर्ष पूर्ण होने चाहिए। वहीँ अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष निर्धारित की गई है।

निम्न पदों में होगी भर्ती – 

  • सीनियर नर्सिंग ऑफिसर
  • प्रोग्राम एसोसिएट
  • फिजियोथेरेपिस्ट
  • डेंटल असिस्टेंट
  • आयुष मेडिकल आफिसर
  • फार्मासिस्ट
  • नर्सिंग ऑफिसर
  • HIV सुपरवाइजर
  • STS सुपरवाइजर
  • ऑडियोलॉजिस्ट
  • सोशल वर्कर
  • काउंसलर
  • साइकोलॉजिस्ट
  • TBHV
  • डेंटल तकनीशियन
  • अटेंडेंट
  • आया बाई
  • क्लीनर
  • वार्ड असिस्टेंट
  • हाउसकीपिंग सपोर्ट स्टाफ
  • क्लास IV
  • PEER SUPPORTER
  • लेबोरेटरी तकनीशियन
  • ओटी तकनीशियन
  • ऑप्थल्मिक असिस्टेंट
  • लैब असिस्टेंट
  • सेक्रेटेरियल असिस्टेंट
  • ब्लाक सुपरवाइजर
  • संगवारी डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • एएनएम
  • स्टाफ नर्स
  • कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर

कुलपद – 253 

जगदलपुर स्वास्थ्य विभाग नौकरी वाक इन इंटरव्यू में कैसे भाग लेवें

इच्छुक आवेदक दिनांक 20.07.2023 से 06.08.2023 तक (पृथक-पृथक दिवस पर ) स्थान – श्यामा प्रसाद मुखर्जी, टाऊन हॉल, जिला पंचायत ऑफिस के सामने, जगदलपुर, जिला बस्तर (छ. ग) में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि व समय के पूर्व एवं पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगें। मूल प्रमाण पत्रों से सत्यापन उसी दिवस पर उपस्थित होकर कराना अनिवार्य होगा ।

नोट – अन्य सभी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर पढ़ें। 

विभागीय विज्ञापन / आवेदन फॉर्म

SSC Vacancy Notification 2023 : सब इन्स्पेक्टर के 1876 पदों में भर्ती « Delhi Police SI Bharti 2023

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!