CG- 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए जरूरी खबर, माशिम ने बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख का किया ऐलान
CGBSE Chhattisgarh Board 10th, 12th Exam 2024
CGBSE Chhattisgarh Board 10th, 12th Exam 2024 Again: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) साल में दो बार बोर्ड परीक्षाओं (Board Exam) का आयोजन करेगा. सीबीएसई अगले सत्र से दो बार बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करेगा. वहीं छत्तीसगढ़ बोर्ड इसी सत्र यानी 2024-2025 से साल में दो बार बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करने जा रहा है. बता दें कि पिछले साल केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के न्यू कैरिकुलम फ्रेमवर्क के तहत साल में दो बार बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन की बात कही थी. केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ में एक समारोह के दौरान अगले साल से बोर्ड परीक्षाओं के साल में दो बार आयोजित करने पर अपनी मुहर लगाई थी.
दोबारा बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन
इसके बाद सीजीबीएसई द्वारा साल में दो बार छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करने का ऐलान किया था. ताजा अपडेट है कि छत्तीसगढ़ बोर्ड इसी सत्र से दोबारा बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करने जा रहा है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने इस सत्र से दोहरी परीक्षा प्रणाली ( Dual Exam System) को लागू करेगा.
साल में 2 बार आयोजित होगी बोर्ड परीक्षाएं
स्कूल शिक्षा विभाग के फैसले के तहत, फरवरी मार्च में प्रथम मुख्य परीक्षा के बाद जून के तीसरे सप्ताह के बाद द्वितीय मुख्य परीक्षा होगी। दूसरी परीक्षा में शामिल होने के लिए पहली परीक्षा के लिए आवेदन करना जरूरी होगा। प्रथम मुख्य बोर्ड परीक्षा में किसी विषय में फेल हुए छात्र दूसरी परीक्षा में बैठकर अनुत्तीर्ण हुए विषय की दोबारा परीक्षा दे सकेंगे, जिससे उनका साल नहीं खराब नहीं होगा। इन छात्रों को दूसरे चरण के लिए अलग से परीक्षा फॉर्म भरना होगा। यह नियम सत्र 2024-25 से पूरी तरह से लागू होगी।
नियमित परीक्षार्थी के लिए आवेदन की तिथि
रायपुर 14 जून 2024। बोर्ड परीक्षार्थियों से जुड़ी एक बड़ी खबर है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी के लिए बोर्ड परीक्षा के आवेदन की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नियमित परीक्षार्थी 18 जून से 31 अगस्त तक फार्म भर सकेंगे। इस दौरान उन्हें कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा
प्राइवेट (स्वअध्यायी) परीक्षार्थी के लिए आवेदन की तिथि
वहीं प्राइवेट (स्वअध्यायी) परीक्षार्थी 1 जुलाई से 30 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। तय समय में अगर परीक्षार्थी आवेदन नहीं कर सकते हैं,तो भी उन्हें दो बार आवेदन का मौका मिलेगा। वो विलंब शुल्क के साथ 1 अगस्त 2024 से 15 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं विशेष विलंब शुल्क के साथ 16 अगस्त से 30 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे।
पूरक या अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए नियम
10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में पूरक आए या फेल हुए विद्यार्थियों का यदि किसी विषय में 10 प्रतिशत या उससे अधिक अंक की वृद्धि नहीं होती है, या परीक्षाफल में कोई परिवर्तन नहीं होता है, तो ऐसे विद्यार्थियों को नवीनतम मार्कशीट नहीं दिया जाएगा और ना ही अंक विधिमान्य किया जाएगा।