Chhattisgarh Rojgar Mela 2022 : रायपुर में 46 हजार 616 पदों की भर्ती हेतु ऑनलाइन करें आवेदन
दोस्तों आपको बता रही हूं छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में राज्य स्तरीय विशाल रोजगार मेला का आयोजन रायपुर में दिसंबर के द्वितीय सप्ताह में आयोजित होने वाला है, जिसमें 8वीं, 10वीं ,12वीं & कॉलेज पास विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं l
Chhattisgarh Rojgar Mela 2022: Recruitment of 46 thousand 616 posts in Raipur
उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव ने बताया कि इसके लिए आवेदकों को लिंक https://forms.gle/o9n8LSJGUi5jJRtR6 पर क्लिक करके अपनी जानकारी 7 दिसम्बर 2022 तक भरना होगा।
जो आवेदक रोजगार मेला Chhattisgarh Placement Camp में सम्मिलित होने हेतु सहमत हैं, जिन्होंने अपनी जानकारी उपरोक्त लिंक पर दी हैं, उन्हीं आवेदकों की सूची विशाल रोजगार मेला में सम्मिलित करने के लिए रायपुर भेजी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच कार्यालय के दूरभाष क्रमांक +91-07744-299523 पर संपर्क कर सकतें हैं।
आवेदन करने हेतु लिंक :–
https://forms.gle/o9n8LSJGUi5jJRtR6 पर क्लिक करके