छत्तीसगढ़ बेमेतरा मे भृत्य, फर्राश, दफ्तरी के पद हेतु दावा आपत्ति आमंत्रित
Claim objection invited for the post of Peon, Farrash, Daftari in Chhattisgarh Bemetara :- कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश बेमेतरा मे चतुर्थ श्रेणी भृत्य/फर्राश/दफ्तरी कम फर्राश तथा सूचना पत्र के माध्यम से अतिरिक्त पद के रूप में आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारियों (चौकीदार, वाटरमैन, स्वीपर) के पदों की सीधी भर्ती के संबंध में 01 अप्रैल 2022 से 30 अप्रैल 2022 की अवधि के दौरान प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर आवेदकों के पात्र/अपात्र की सूची तैयार की गई है। उक्त सूची जिला न्यायालय स्थापना बेमेतरा की अधिकारिक वेबसाईड https://districts.ecourts.gov.in/में अपलोड किया गया है।
छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें
छत्तीसगढ़ बेमेतरा मे भृत्य, फर्राश, दफ्तरी के पद हेतु दावा आपत्ति आमंत्रित
ऐसे आवेदक जिनका नाम अपात्र सूची में दर्शित है, वे वेबसाइट में अपलोड 05 दिसम्बर 2022 के भीतर अपने नाम के सम्मुख रिमार्क कालम में अपात्रता के दर्शित कारणों के संबंध में अपना दावा आपत्ति जिला न्यायालय बेमेतरा में प्रातः 11.00 से अपरान्ह 04.00 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर ही प्रस्तुत करेंगे अथवा त्रुटि सुधार हेतु आवश्यक पूर्ति कर सकते है। ई-मेल अथवा पत्राचार के माध्यम से किये गये दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।