CSPDCL Apprenticeship 2024 : छ.ग बिजली विभाग में निकली 156 पदों पर भर्ती
सुनहरा मौका | CSPDCL Apprenticeship 2024 | छग बिजली विभाग ...
CSPDCL Recruitment 2024 Apprenticeship 156 Posts :- छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा 156 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती हेतु Graduate Aprenticeship (Engineering), Diploma Aprenticeship ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया है, अगर आप बिजली विभाग (Recruitment in Chhattisgarh State Power Companies)में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो, आपके लिए या अप्रेंटिसशीप काफी फायदेमंद होगा आईए जानते हैं डिटेल के साथ l
CSPDCL Recruitment 2024 Apprenticeship 156 Posts
छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में निकली अप्रेंटिसशीप के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों में उम्मीदवारों का चयन ग्रैजुएट अप्रेंटिस हेतु स्थापित परीक्षा में प्राप्त अंकों के मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाता है और अधिक जानकारी के लिए आप विभागीय नोटिफिकेशन का अध्ययन जरूर कर लें l
- Graduate Apprentice (Engineering) : 48 पोस्ट
- Diploma Apprentice (Engineering) :- 63 पोस्ट .
- Graduate Apprentice (Non Engineering) :- 45 पोस्ट
Qualification
अप्रेंटिस सीट के लिए आवश्यक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में स्थापक पास होना आवश्यक है, आपको बता दें इसके लिए आपको नोटिफिकेशन डिटेल पूर्वक पढ़ना होगा.
- BE/ BTech in Electrical/ EEE/ Civil/ Computer Science/ IT
- Diploma in Electrical/EEE/Electronics/ECE/ETE/EIE/ Civil/ Computer Science
- BSc, BCom, BCA, BBA
आवेदन-पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज :
- 10वीं एवं 12वीं की अंक सूची की छायाप्रति ।
- स्नातक/डिप्लोमा की अंक सूची/प्रमाण-पत्र की छायाप्रति ।
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को छ.ग. शासन के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी की गई स्थाई जाति प्रमाण-पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
- स्थाई निवास प्रमाण-पत्र की छायाप्रति ।
- National Apprenticeship Training Scheme (NATS) का Registration Form in which Registration Number and other Details are filled.
आवेदन फॉर्म कैसे जमा करें
आपको बता दें छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड अप्रेंटिसशीप (Graduate Aprenticeship (Engineering), Diploma Aprenticeship) के लिए अगर आप इच्छुक हैं तो इसके लिए आपको ऑफलाइन आवेदन पत्र बताए गए पत्ते पर डाक द्वारा जमा करना होगा जिसका प्रारूप एवं आवेदन पत्र संबंधी डिटेल जानकारी आपको नोटिफिकेशन में देखने को मिलेगा l
महत्वपूर्ण लिंक :
फॉर्म जमा करने का लास्ट डेट कब है
आवेदन करने की अंतिम तिथि आवेदन पत्रों को दिनांक 26.04.2024 तक डाक द्वारा अथवा सीधे कार्यालय में (कार्यालयीन समय शाम 3.00 से शाम 5.00 बजे तक) जमा कर सकते हैं। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
आवेदन-पत्र संलग्न प्रारूप में प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति सहित एक 36.5 x 25.5 के बन्द लिफाफा में अंतिम तिथि तक निम्न पते पर प्रेषित /
जमा करें :-
मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण अनुसंधान एवं विकास)
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, कोटा रोड, गुढ़ियारी, रायपुर 492009 (छ.ग.)
नोट :- आशा करता हूं आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी औरआप छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में निकली अप्रेंटिसशीप संबंधित जानकारी प्राप्त किए होंगे और अन्य जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें जिसका लिंक हम आपको नीचे दिए हैं l