APAAR ID: अपार आईडी कैसे कर सकते हैं जेनरेट
देश के हर एक छात्र की बनेगी अपार आईडी:- मैं आपको बता दूं भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना (Apaar ID) है, जिसका उद्देश्य भारत के सभी छात्रों के लिए पहचान पत्र बनाना है, केंद्र सरकार की ओर से देशभर के राजकीय एवं प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए ‘वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी’ के तहत अपार आईडी (APAAR ID) कार्ड बनाने की शुरुआत की है, अपार आईडी भारत के हर छात्र की पहचान होगी
अपार आईडी क्या होता है
अपार आईडी में शैक्षणिक सफलता की पूर्ति डिटेल होगी इसमें मानसिक रामायण अद्वार्षिक परीक्षा के परिणाम पीएम सहित अन्य जानकारी होगी इस कार्ड के माध्यम से स्टूडेंट को आधार कार्ड के जैसे ही 12 अंकों का यूनिक नंबर स्टूडेंट आईडी के रूप में कार्य करेगा
अपार आईडी के क्या फायदे हैं?
अपार आईडी से क्या फायदा होगा? अपार आईडी बनने के बाद फर्जी एजुकेशन डॉक्यूमेंट जैसे मामलों पर नकेल कसेगी. एडमिशन के समय छात्रों का वेरीफिकेशन आसान हो जाएगा. स्कॉलरशिप पाने के लिए क्रेडिट अकमुलेशन, क्रेडिट रिडेम्प्टन, क्रेडिट ट्रांसफर इंटर्नशिप, सर्टिफिकेशन, नौकरी के लिए आवेदन आदि काम काफी आसान हो जाएगा
माता-पिता की स्वीकृति से बनेगी अपार आईडी
स्कूल कैसे जेनरेट कर सकते हैं APAAR ID
स्कूल शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की अपार वेबसाइट apaar.education.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन पत्र में छात्र का नाम, जन्मतिथि, जेंडर, मोबाइल नंबर, माता-पिता का नाम, आधार कार्ड नंबर आदि दर्ज करना होगा।
क्या स्टूडेंट्स के लिए अनिवार्य है अपार आईडी?
आपको बता दें कि यह आईडी विधार्थियों के लिए अनिवार्य है। छात्र इसे अपने माता पिता की अनुमति लेकर बनवा सकते हैं। अगर आप बालिग हैं तो इस आईडी को बनवाने का फैसला आप स्वयं भी ले सकते हैं। हालांकि आपको बता दें कि यह आईडी अनिवार्य न होते हुए भी 34 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं।
कैसे बनेगा आपका अपार आईडी
- आपका स्कूल ही आपका अपार आईडी कार्ड बनाएगा।
- फिर स्कूल apaar.education.gov.in पर अपार आईडी कार्ड बनाएगा।
- उसके बाद स्टूडेंट के पास उसका आधार कार्ड होना चाहिए।
- फिर स्कूल को अपने माता पिता की सहमति पत्र उपलब्ध कराना होगा।
- अभी तक 34 करोड़ से ज्यादा बच्चों की अपार आईडी बन चुकी है
WHATSAAP लिंक
- आधिक जानकारी के लिए हमारे WHATSAAP GROUPS ज्वाइन करे