छत्तीसगढ़ में आवास मित्र के पदों में बम्पर भर्ती
Recruitment for the post of Awas Mitra in Chhattisgarh :- कार्यालय जिला पंचायत बलौदाबाजार -भाटापारा (छ.ग.) – संचालक, संचालनालय, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) , दिनांक 30.07.2024 के द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन एवं सामाग्री की उपलब्धता में सहायता की दृष्टिकोण से ‘आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन के चयन हेतु योग्य उम्मीदवारों से दिनांक 16.09.2024 अपरान्ह 5.30 बजे तक आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
महत्वपूर्ण तिथि-
- दिनांक 16.09.2024 अपरान्ह 5.30 बजे तक आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
शैक्षणिक योग्यता –
- ‘समर्पित मानव संसाधन के चयन हेतु न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- बी.ई./डिप्लोमा/12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवा अभ्यर्थी ‘समर्पित मानव संसाधन चयन के लिए पात्र होंगे।
- बी.ई. सिविल तथा डिप्लोमा सिविल, एम.ए. (ग्रामीण विकास) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जावेगी।
- • चयनित अभ्यर्थी को उनके गृह ग्राम के कलस्टर पर नियुक्त किया जावेगा।
- अभ्यर्थी न मिलने पर समीपस्थ कलस्टर में सेवा ली जावेगी।
चयन का आधार
अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जावेगा एवं अंको की गणना निम्नानुसार Weightage दी जावेगी।
- हायर सेकेण्डरी परीक्षा में उत्तीर्ण (12वीं के प्रतिशत का 65 अंक)
- बी.ई./डिप्लोमा उत्तीर्ण/ एम.ए. (ग्रामीण विकास) उत्तीर्ण
- पूर्व में कार्यरत आवास मित्र 15 अंक 20 अंक
- बेयर फुट टेक्निशियन (BFT)
- महिला स्व सहायता समूह (SHG) के सदस्य तथा बैंक सखी
आयु:
- समर्पित मानव संसाधान हेतु 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु समूह के अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र होंगे।
प्रोत्साहन राशि
- ‘समर्पित मानव संसाधन को सेवा के बदले दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि योजनांतर्गत 1.7% Contingency
- मद से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत द्वारा भुगतान किया जावेगा।
- समर्पित मानव संसाधन को प्रति पूर्ण आवास के मान से निम्नानुसार प्रोत्साहन राशि दी जावेगी|
अवधि की गणना
‘समर्पित मानव संसाधन के लिए कार्य प्रारंभ करने की अवधि की गणना प्रथम किश्त की राशि जारी होने के साथ की जावेगी। प्रथम किश्त जारी होने के 12 माह के भीतर आवास पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा। 12 माह के पश्चात भी आवास पूर्ण नहीं होने पर प्रत्येक तिमाही में प्रोत्साहन राशि में से 100 रूपये के मान से कटौती की जावेगी।
समर्पित मानव संसाधन के लिए जॉब चार्ट :-
- हितग्राहियों का उन्मूखीकरण करना।
- 12 माह की समय सीमा में आवास पूर्ण कराना।
- आवास निर्माण हेतु आवश्यक सामाग्री रियायती दर पर उपलब्ध कराने हेतु जनपद पंचायत से समन्वय कराना।
- हितग्राही तथा जनपद पंचायत के मध्य समन्वय कराना।
- आवास निर्माण के स्टेज वाईस जनपद पंचायत को प्रतिवेदन प्रस्तुत करना एवं
- आवास सॉफ्ट में MIS Entry सुनिश्चित करना।
- चयनित ‘समर्पित मानव संसाधन प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के संबंध में शासन
- प्रशासन द्वारा जारी आदेश/निर्देशों का पालन करने के लिए उत्तरदायी होंगे।
छत्तीसगढ़ आवास मित्र के लिए आवेदन कैसे करें
- सबस पहले आप सीजी आवास मित्र आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें
- आवेदन का प्रारूप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करें और
- उसे प्रिंट करा कर उसे मांगी गई समस्त जानकारी भरकर
- आवश्यक दस्तावेजों के साथ बताए गए पते पर जमा जरूर करें।