नौकरी पाने का बेहतरीन मौका…रायपुर में 299 से अधिक पदों पर भर्ती
?रायपुर में 30 मई को प्लेसमेंट कैंप ( 299 से अधिक पदों पर भर्ती ) :- जिला रोजगार कार्यालय रायपुर द्वारा 30 मई को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर रायपुर स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र-रायपुर, में यह प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जा रहा है। अगर आप नौकरी के तालश में हैं तो आप छत्तीसगढ़ प्राइवेट कंपनी जॉब पा सकते हैं जिसमें आपको अच्छा खासा वेतनमान भी मिलेगा इसके अतरिक्त अन्य सुविधा भी | प्राइवेट जॉब रायपुर छत्तीसगढ़ 2022 CG Private Jobs Raipur
छत्तीसगढ़ रायपुर रोजगार मेला एवं प्लेसमेंट कैंप का आयोजन
- विभाग का नाम :-जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर
- पद का नाम :- विभन्न पद
- पदों की संख्या :- 299 पोस्ट
- लेसमेंट कैंप का आयोजन तिथि :-30 मई 2022
- आयोजन स्थल का नाम :-जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर
जूनियर अकाउन्टेंट/सीनियर अकाउन्टेंट के 299 से अधिक पदों पर भर्ती
जिला रोजगार विभाग रायपुर के उप संचालक ने बताया कि निजी क्षेत्र के नियोजकों एनआईबीएफ एडुटेक प्राइवेट लिमिटेड, रोपेन ट्रांसपोर्टेशन सर्विस (रैपिडो) प्राइवेट लिमिटेड ( CG Private Jobs 2022 | छत्तीसगढ़ प्राइवेट नौकरी 2022) और करियर की पाठशाला रायपुर द्वारा कस्टमर रिलेशनशिप एक्सीक्यूटीव/ सेल्स ट्रेनी/रिज़नल कॉर्डीनेटर ऑफिसर/बाईक राईडर/कम्प्यूटर ऑपरेटर/टेली ऑपरेटर/ जूनियर अकाउन्टेंट/सीनियर अकाउन्टेंट के 299 से अधिक पदों ( Recruitment of more than 299 posts in Raipur ) के लिए न्यूनतम 7000 से 25000 रूपये मासिक वेतन पर |
सीजी दुर्ग प्लेसमेंट कैंप 31 मई को होगा रिलेशनशिप मैनेजर के 75 पदों की भर्ती देखिये …
रायपुर प्लेसमेंट कैम्प में भाग कैसे लेवें
बारहवीं/ स्नातक/ डिप्लोमा आदि उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती की जानी है। उन्होंने बताया कि अनुभवी, योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थान पर पर उपस्थित होकर साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं। आवेदकों के आग्रह किया गया है कि सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हों।
आवश्यक दस्तावेज़
- समस्त शैक्षणिक,
- निवास, जाति,
- रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण-पत्र,
- आधार कार्ड तथा
- बायोडाटा एवं
- दो पासपोर्ट साईज फोटो