नौकरी पाने का बेहतरीन मौका…रायपुर में 299 से अधिक पदों पर भर्ती

छत्तीसगढ़ रायपुर रोजगार मेला एवं प्‍लेसमेंट कैंप का आयोजन

  • विभाग का नाम :-जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर
  • पद का नाम :- विभन्न पद
  •  पदों की संख्या :- 299 पोस्ट
  • लेसमेंट कैंप का आयोजन तिथि :-30 मई 2022
  • आयोजन स्थल का नाम :-जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर

जूनियर अकाउन्टेंट/सीनियर अकाउन्टेंट के 299 से अधिक पदों पर भर्ती

जिला रोजगार विभाग रायपुर के उप संचालक ने बताया कि निजी क्षेत्र के नियोजकों एनआईबीएफ एडुटेक प्राइवेट लिमिटेड, रोपेन ट्रांसपोर्टेशन सर्विस (रैपिडो) प्राइवेट लिमिटेड ( CG Private Jobs 2022 | छत्तीसगढ़ प्राइवेट नौकरी 2022) और करियर की पाठशाला रायपुर द्वारा कस्टमर रिलेशनशिप एक्सीक्यूटीव/ सेल्स ट्रेनी/रिज़नल कॉर्डीनेटर ऑफिसर/बाईक राईडर/कम्प्यूटर ऑपरेटर/टेली ऑपरेटर/ जूनियर अकाउन्टेंट/सीनियर अकाउन्टेंट के 299 से अधिक पदों ( Recruitment of more than 299 posts in Raipur ) के लिए न्यूनतम 7000 से 25000 रूपये मासिक वेतन पर |

सीजी दुर्ग प्लेसमेंट कैंप 31 मई को होगा रिलेशनशिप मैनेजर के 75 पदों की भर्ती देखिये …

रायपुर प्लेसमेंट कैम्प में भाग कैसे लेवें

बारहवीं/ स्नातक/ डिप्लोमा आदि उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती की जानी है। उन्होंने बताया कि अनुभवी, योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थान पर पर उपस्थित होकर साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं। आवेदकों के आग्रह किया गया है कि सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हों।

CG रोजगार मेला फॉर्म 2022

आवश्यक दस्तावेज़

Back to top button
error: Content is protected !!