Central Government Jobs 2024Railway Recruitment 2022

RRB NTPC Exam 2020:- फोटो, हस्ताक्षर में गड़बड़ी की वजह से कईअभ्यर्थियों के आवेदन खारिज

RRB NTPC Exam 2020 CBT from 15th Dec 202

RRB NTPC Exam 2020 : रेलवे की एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटगरी) परीक्षा के लिए आप सभी को बेसब्री से इंतजार था लगभग 2 साल से लेकिन सरकार के खामियों के कारण पेपर का डेट फिक्स नहीं हो रहा था अभी कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में सरकार के नीतियों के खिलाफ ट्विटर अभियान छेड़ा गया था जिसके बाद रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर एनटीपीसी परीक्षा की डेट का ऐलान कर दिया और इनके अनुसार से पेपर 15 दिसंबर 2020 से स्टार्ट होगी

21 सितंबर से रेलवे के वेबसाइड पर देखे सके हैं अपने आवेदन का स्टेटस

कई लाख परीक्षार्थियों ने एनटीपीसी रेलवे के लिए फॉर्म अप्लाई किया है जिसमें कई लोगों का पेपर फॉर्म कुछ कारण से रिजेक्ट कर दिया गया है जिसकी जानकारी आप कल यानी 21 सितंबर से देख सकते हैं इनके ऑफिशियल वेबसाइट से जिसका लिंक आपको नीचे हम दे देंगे !

अपने आवेदन का स्टेटस देख सकते हैं। इसके लिए आपको  आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम indianrailways.gov.in के अलावा RRB ने क्षेत्रीय वेबसाइटों पर दिए गए लिंक से अपने आवेदन का स्टेटस देख सकते हैं जिसका लिंक आपको हम निचे देने वाले हैं जिसकी हेल्प से आप अपना अपने आवेदन का स्टेटस देख सकते हैं

RRB NTPC Group D भर्ती :- रेलवे 1 लाख 40,640 पदों के लिए भर्ती प्रकिया 15 दिसंबर से

कुल रेलवे में NTPC के  35,277 पदों पर होगी भर्ती

आपको बता दें कि रेलमंत्री जी ने ट्वीट कर बताई है की आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लेवल-1 (ग्रुप डी) और आइसोलेटेड एंड मिनिस्ट्रियल पदों की परीक्षा से पहले एनटीपीसी की परीक्षा होगी।

कुल पोस्ट: 35,277

हम आपको बता दें कि एनटीपीसी के तहत बहुत सारे पदों में भर्ती की जाने वाली है जिसका कुछ नाम आपको नीचे हम देने वाले हैं इन पदों के लिए अंडर ग्रेजुएट और 12वीं पास अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई थी पोस्ट के अनुसार

अंडरग्रेजुएट पोस्ट: 10,628
जूनियर क्लर्क/टाइपिस्ट: 4,319
लेखा लिपिक /टाइपिस्ट: 760
जूनियर टाइम कीपर: 17
ट्रेने क्लर्क: 592
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क: 4940
ग्रेजुएट पोस्ट: 24,649
यातायात सहायक: 88
गुड्स गार्ड: 5748
सीनियर कमर्शियल सह टिकट क्लर्क: 5638
जूनियर खाता सहायक सह टाइपिस्ट: 3164
सीनियर टाइम कीपर : 14
कमर्शियल अपरेंटिस: 259

महत्‍वपूर्ण लिंक्‍स :-

विभागीय लिंक I

Post Office Recruitment 2020 डाक विभाग भर्ती में निकली 2060 ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!