Sakhi One Stop Center Kanker Vacancy Bharti 2022 || सखी वन स्टॉप सेंटर कांकेर में भर्ती
सखी वन स्टॉप सेंटर कांकेर में भर्ती 2022 :- भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में वन स्टॉप सेंटर (सखी) हेतु वाक-इंटरव्यू Sakhi One Stop Center Kanker Vacancy Bharti 2022 सखी वन स्टॉप सेंटर में केंद्र प्रशासक की हुई रिक्त पद की पूर्ति की जाने के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।
- भर्ती विभाग का नाम :- सखी वन स्टॉप सेंटर कांकेर
- भर्ती पद का नाम :- केंद्र प्रशासक
- आवेदन मोड :- ऑफलाइन
- नौकरी स्थान :-कांकेर, छत्तीसगढ़
- ऑफिसियल साइट :- https://kanker.gov.in/
उपरोक्त पद हेतु दिनांक 08/06/2022 को वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से चयन की प्रक्रिया की जाएगी। इच्छुक प्रतिभागी सखी वन स्टॉप सेंटर कांकेर ज्ञानी ढाबा किसान राइस मिल के सामने सिंगारभाट रोड कांकेर में अपना पंजीयन करते हुए आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।
सखी वन स्टॉप सेंटर कांकेर Sakhi One Stop Center Kanker में रिक्त सेवा प्रदाता की जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है तथा आवेदन प्रपत्र तथा सेवा के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता अनुभव कार्यदायित्व एवं अन्य विवरण https://kanker.gov.in/ पर उपलब्ध है।
सखी वन स्टॉप सेंटर कांकेर में नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें
विज्ञापन में दिए गए प्रारूप अनुसार आवेदन पत्र टंकित कराया जाकर दिनांक 08/06/2022 को स्वयं लेकर सखी वन स्टॉप सेंटर कांकेर ज्ञानी ढाबा किसान राइस मिल के सामने कांकेर में आवेदन स्वयं उपस्थित होकर आवेदन जमा कर पंजीकरण की पावती प्राप्त करेंगे। सखी वन स्टॉप सेंटर कांकेर में भर्ती विज्ञापन का पीडीऍफ़ एवं आवेदन फॉर्म आपको निचे मिल जायेगा !
महत्वपूर्ण लिंक :-
kanker.gov.in recruitment 2022 के शर्ते
- निर्धारित तिथि के पूर्व आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
- चयन के संबंध में संबंधित जिला कलेक्टर का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा।
- विज्ञापन की विस्तृत जानकारी सखी वन स्टॉप सेंटर कार्यालय के सूचना पटल एवं वेबसाइट https://kanker.gov.in/ पर देखी जा सकती है।
छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद स्कूल भर्ती ,, देखें जिलावार विज्ञापन CG Atmanand School Teachers Bharti