CG Placement Camp and Jobs Fair Recruitment

सूरजपुर प्लेसमेंट कैम्प 10वीं, 12वीं पास || Surajpur Placement Camp 2022 जान‍िये आप कैसे उठा सकते हैं फायदा

Surajpur Placement Camp 2022 :- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर के द्वारा 06 जुलाई 2022 को कार्यालय परिसर में समय 10.30 बजे से 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाना है | इसके बारें में पूरी जानकारी के लिए आप आर्टिकल लास्ट तक देखें ,अगर कोई सवाल होगा तो आप हमें व्हाट्सप कर सकते हैं ,जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा !

छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से रोजगार कार्यालयों द्वारा रोजगार मेला एवं प्‍लेसमेंट कैंप (CG Placement Camp and Jobs Fair) का आयोजन किया जाता है। इस रोजगार मेला/प्‍लेसमेंट कैंप में उपस्थित होकर आप विभाग को अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

जिसमें प्रशिक्षक के 3 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता आई.टी.आई., डिप्लोमा इंजीनियर (मेक्नीकल), वेतनमान 10 हजार एवं मोबीलाईजर के 4 पद हेतु स्नातक पास, बाईक अनिवार्य, वेतनमान 8 हजार, अनुभव 2 वर्ष मांगी गई है जिसमें महिला व पुरूष दोनों आवेदन कर सकते है जिनका कार्यस्थल बलरामपुर होगा

Surajpur Placement Camp 2022 इन पदों में होगी भर्ती 

  • ड्राईवर के 2 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं पास, लाईसेंस अनिवार्य, वेतनमान 10 हजार,
  • भृत्य के 2 पद हेतु 12वीं पास, वेतनमान 8 हजार
  • गार्ड के 3 पद के लिए 12वीं पास, वेतनमान 10 हजार, अनुभव 2 वर्ष जिसमें पुरूष आवेदन कर सकते है जिनका कार्यस्थल सूरजपुर होगा।

Surajpur Placement Camp 2022 के लिए आवेदन कैसे करें 

इच्छुक ऐसे आवेदक जो उपरोक्त योग्यता रखते हैं वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड एवं आधार कार्ड आदि की मूल प्रति एवं पासपोर्ट साईज की दो फोटो के साथ उक्त दिनांक को शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते है।

दोस्तों सूरजपुर जिले में आयोजित होने वाली रोजगार मेला में आप भी भाग ले सकते हैं इसके लिए आपको अपने समस्त दस्तावेज के साथ उपस्थित होना होगा 6 जुलाई 2022 को इसके संबंधित अगर कोई और अपडेट आता है तो हम आपको व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जानकारी जरूर देंगे ग्रुप से जुड़ना ना भूलें l

व्हाट्सएप ग्रुप जुड़ें …

दोस्तों अगर आप छत्तीसगढ़ किसी अन्य जिले से संबंधित हैं और अपने जिले में आयोजित होने वाली रोजगार मेला के बारे में जान जानकारी पाना चाहते हैं तो बस आपको हमारे व्हाट्सएप ग्रुप व वेबसाइट को रेगुलर विजिट करना होगा आपको जानकारी सही समय पर मिल जाएगा l

WH

surajpur placement camp 2021,cg placement camp 2022,surajpur requirement 2022,surajpur placement camp notification 2021,surajpur new officer vacancy 2022,surajpur teacher vacancy 2022,surajpur jila panchayat vacancy 2022,bilaspur raipur placement camp 2021,placement thru college,cg government jobs 2022,iti campus placement 2021,campus placement,gariyaband placement camp 2021,cg placement camp durg,cg 2022 vacancy,new rojgar mela camp 2022,job vacancy 2022

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!