CG ROJGAR MELA : छत्तीसगढ़ में 10वीं पास युवाओं के लिए निकली वैकेंसी, 175 पदों पर हो रही भर्ती… जल्द करें आवेदन
CG ROJGAR MELA PLACEMENT CAMP 2022
CG ROJGAR MELA PLACEMENT CAMP 2022:- बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का एक और सुनहरा अवसर आया है। छत्तीसगढ़ में विभिन्न पदों पर नौकरियां निकली हैं। प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से इन पदों को भरा जाएगा। हम आपको CG Job – Free job alert (CG JOB – All Kind Free Rojgar Alert) के बरें में लगातार उपडेट देते रहेते हैं ! Chhattisgarh Rojgar Mela 2022 – Apply For CG Job Fair 2022 के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक पढ़ते rhe हैं !
बता दें कि युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक दिवसीय निःशुल्क प्लेसमेंट कैंप CG Rojgar Mela Placement Camp 2022 का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में गरियाबंद जिले के साथ ही आसपास के क्षेत्रों के बेरोजगार युवा आवेदन कर नौकरी का बेहतरीन अवसर पा सकते हैं Chhattisgarh Rojgar Mela 2022 – Apply For CG Job Fair 2022।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद से मिली जानकारी के मुताबिक, आगामी 18 अगस्त 2022 को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निजी क्षेत्र के नियोक्ताओं द्वारा कुल 175 पदों पर युवाओं की भर्ती की जाएगी।
प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से सिक्युरिटी गार्ड सहित विभिन्न पदों की भर्ती देखिए
● प्लेसमेंट कैम्प का स्थान – जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र परिसर गरियाबंद (छत्तीसगढ़)
● पद का नाम – फायरमैन, ड्राइवर (हैवी लाइसेंसधारी), सिक्युरिटी गार्ड, बीमा एडवाईजर
● कुल पदों की संख्या – 175 पद
● आवेदन मोड – ऑफलाइन (प्लेसमेंट कैंप)
● नौकरी की श्रेणी – प्राइवेट
कुल पदों की संख्या – 175 पद
● नौकरी का स्थान – गरियाबंद (छत्तीसगढ़)
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates) :-
● प्लेसमेंट कैम्प की तिथि : 18 अगस्त 2022 (प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक)
● प्लेसमेंट कैम्प का स्थान : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र गरियाबंद (छत्तीसगढ़)
गरियाबंद जिले रोज़गार मेला में आवेदन कैसे जमा करें
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने को इच्छुक हैं, वे अपने सम्पूर्ण शैक्षणिक दस्तावेजों और बायोडाटा के साथ निर्धारित तिथि में प्लेसमेंट कैंप में पहुंचकर रोजगार का अवसर पा सकते हैं। यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क है। Chhattisgarh Rojgar Mela 2022 – Apply For CG Job Fair 2022
● प्लेसमेंट कैंप के संबंध में कार्यालय दूरभाष क्रमांक 07706-241269, मोबाइल नंबर- 9329559607, 8963970727 में संपर्क कर सकते हैं।