छ.ग महासमुंद रोजगार कार्यालय महासमुंद में प्लेसमेंट कैम्प 26 मई को
Placement Camp at Chhattisgarh Mahasamund Employment Office Mahasamund on 26th May
CG ROJGAR MELA PLACEMENT CAMP 2022 :- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुन्द द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार Chhattisgarh Rojgar Mela 2022 उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 26 मई 2022 को रोजगार कार्यलय परिसर महासमुन्द में प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। आज हम आपको बताने वाले है की आप महासमुंद रोजगार प्लेसमेंट कैम्प में भाग कैसे लेवें ( Placement Camp at Chhattisgarh Mahasamund Employment Office Mahasamund on 26th May )
छत्तीसगढ़ रोजगार मेला आठवीं दसवीं बारहवीं कॉलेज पास कर सकते हैं
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक ब्लूचिप जाब्स प्राइवेट लिमिटेड रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा सर्विस इंजीनियर के 3 पद, एच.आर. एग्जीक्यूटिव के 2 पद, टेलीकालर के 5 पद, कुक के 10 पद, मेड के 20 पद, ड्राइवर के 10 पद, गार्डनर के 5 पद, वेटर के 20 पद, रेस्टोरेंट हेल्पर के 10 पद के लिए 8वीं, 10वीं, 12वीं, आई.टी.आई. डिप्लोमा, स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 8000 से 15000 रुपए के मासिक वेतन पर की जाएगी।
महासमुंद रोजगार प्लेसमेंट कैम्प में भाग कैसे लेवें
उक्त CG Placement Camp and Jobs Fair Recruitment पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति के साथ प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते है।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 27 मई को