प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में कैसे चेक करें अपना नाम ?
Pradhan Mantri Gramin Awaas Yojana
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) या प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया बेस्त योजनावों में से एक है,जिसके तहत गरीब लोगो के लिए आवास बनाने के लिए धनराशि सरकार द्वारा हेल्प के रूप में दिया जाता है,जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 2022 तक ज्यादा से ज्यादा परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य है. हम आज आपको इसको चेक करने का तरीका बताने वाले हैं
Check Pradhan Mantri Awas Yojana List
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस वित्तीय चालू वर्ष 2020 – 21 में जिलावार निम्न संख्यों अनुसार मकान बनाने का लक्ष्य है –
- जशपुर – 8000
- कोरबा – 8000
- धमतरी – 3600
- दुर्ग – 3557
- गरियाबंद – 7000
- राजनांदगाव – 7000
- कबीरधाम – 4500
- कोंडागांव – 4100
- बालोद – 7000
- बस्तर – 7000
- कांकेर – 7000
- सूरजपुर – 7000
- कोरिया – 7000
- बलौदाबाजार – भाटापारा – 9500
- बलरामपुर – 4000
- रामानुजगंज – 4000
- मुंगेली – 5000
- बीजापुर – 250
- बिलासपुर – 9000
- जांजगीरचांपा – 9000
- महासमुंद – 9000
- रायगढ़ – 9000
- दंतेवाड़ा – 3000
- नारायणपुर – 285
- रायपुर – 523
- सुकमा – 1500
- सरगुजा – 12000
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत होम लोन पाने वाले लाभार्थियों की सूची में अपना नाम चेक करने का यह है तरीका:
- सबसे पहले आप पीएमएवाई की वेबसाइट पर जायें.
https://pmaymis.gov.in/Open/Find_Beneficiary_Details.aspx
- इसके बाद ऊपर के टैब में सर्च बेनिफिशियरी टैब पर माउस ले जायें.
- यहां आपको नाम से लाभार्थी खोजें (सर्च बाय नेम) दिख जायेगा.
- इस पर क्लिक करें. इसके बाद यह पेज खुलेगा.
- अब आप अपना आधार नंबर डालकर सर्च करें। यदि आपका नाम आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थी सूचि में है तो सम्पूर्ण विवरण के साथ ओपन हो जायेगा।
- इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें आप का नाम शो हो गा अगर आपको pm aawas yojana का लाभ
- आप अपने नाम पर क्लिक कर इस बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं.
Post Office Recruitment 2020 डाक विभाग भर्ती में निकली 2060 ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती