CG Mahtari Vandan Yojana 2024 Apply Online @MahtariVandan.Cgstate.gov.in
Chhattisgarh Mahtari Vandan Yojana Registration 2024 mahtari vandana yojana online apply,mahtari vandana yojana online form kaise bhare,mahtari vandana yojana ka online form kaise bharen,cg mahtari vandan yojna online form apply kaise kare,mahtari vandana yojna online form kaise bhare,mahtari vandana yojana form kaise bhare online,mahatari vandan yojana online apply,cg mahtari vandana yojana online apply,mahtari vanadana yojna online apply,cg mahtari vandan yojna mobile online apply,mahtari vandana yojana online
Chhattisgarh Mahtari Vandan Yojana 2024:- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना( Mahtari Vandan Yojana 2024 Apply Online@MahtariVandan.Cgstate.gov.in) 05 फरवरी से शुरू किया गया है, जिसके तहत सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रति माह ₹1000 प्रदान किया जाएगा अर्थात सालाना ₹12000 सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा, इस योजना का नाम है महतारी वंदन योजना जो की छत्तीसगढ़ में 1 मार्च 2024 से लागू की जाएगी।
महतारी वंदना योजना क्या है !
प्रदेश के सामाजिक व्यवस्थाओं में महिलाओं को उचित सम्मान एवं कार्य के अवसर उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं के लिए विशेष कर विभागित महिलाएं अपने परिवार के भरण पोषण देखभाल के साथ-साथ आर्थिक क्रियाकलाप में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएं, इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा ₹1000 की आर्थिक सहायता राशि प्रति माह महिलाओं की बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर किया जाएगा। Apply Online @MahtariVandan.Cgstate.gov.in
तिथि Mahatri Yojana Cgstate.gov.in
- ऑनलाइन फॉर्म प्रारम्भ तिथि :- 05 फरवरी 2024
- लास्ट डेट ऑनलाइन फॉर्म :- 20 फरवरी 2024
- अंतिम सूची जारी करने की तिथि :- 21 फरवरी 2024
- राशि अंतरण का दिनांक :- 08 मार्च 2024
CG महतारी वंदन योजना फॉर्म कैसे भरें?
महतारी वंदना योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें(Apply Online @MahtariVandan.Cgstate.gov.in) और इसके लिए क्या-क्या प्रक्रिया रखा गया है हम आपको आगे इस आर्टिकल में डिटेल के साथ बांटने वाले हैं इसलिए आप हमारा यह आर्टिकल अंत तक पढ़ते रहें साथ ही हम आपको बताएंगे ऑनलाइन आवेदन करने की डायरेक्ट ऑफिशल वेबसाइट लिंक।
कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेज लग रहे हैं@MahtariVandan.Cgstate.gov.in में
छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना में कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेज लग रहे हैं, इसकी जानकारी हम आपको नीचे दिए हैं, आप उक्त आवश्यक दस्तावेज को अपने पास रख सकते हैं और नजदीकी आंगनवाड़ी में जमा कर सकते हैं। आपको बता दें महतारी वंदना योजना रजिस्ट्रेशन करते समय आपको अपना या आपके पति का पैन कार्ड अनिवार्य नहीं रखा गया है, अगर आपके पास है तो आप लगा सकते हैं।
- विवाहित महिलाएं विवाह प्रमाण पत्र न होने पर वे स्वघोषित शपथ पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
- आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले आवश्यक दस्तावेज
- स्वयं का पासपोर्ट साइज फ़ोटो।
- निवास संबंधी दस्तवेज कोई एक :- प्रमाण पत्र/राशन कार्ड/परिचय पत्र/वोटर आईडी
- स्वयं का एवं पति का आधार कॉर्ड।
- स्वयं का एवं पति का पेन कार्ड (यदि हो तो)
- विवाह प्रमाण पत्र/ग्राम पंचायत व स्थानीय निकायों द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र।
- विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र।
- परित्यक्ता होने की स्थिति में समाज/वार्ड/ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र।
- जन्म प्रमाण पत्र :- मार्कशीट/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राईविंग लाइसेंस।
- बैंक पासबुक
- आधार कार्ड।
- स्वघोषित विवाह प्रमाण पत्र शपथ पत्र।
महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन कैसे करें
दोस्तों आपको बता दें महतारी वंदन योजना फॉर्म(Apply Online @MahtariVandan.Cgstate.gov.in) भरने के लिए आपके पास दो ऑप्शन है ,एक आप डायरेक्ट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपना समस्त आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करके नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर जमा कर सकते हैं, दूसरा ऑप्शन है आपके पास कि आप अपने आवेदन फॉर्म एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ आंगनवाड़ी केंद्र जाएं और जमा करें, जहां आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कर दिया जाएगा। इस प्रकार आप आंगनवाड़ी कार्यलय से संपर्क करके भी अपना महतारी वंदन योजना फॉर्म भर सकते हैं बड़ी ही आसानी से।
MahtariVandan.Cgstate.gov.in Application Fees
छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना( Chhattisgarh Mahtari Vandan Yojana Registration 2024) का आवेदन पत्र भरने के लिए सरकार द्वारा पूरी प्रक्रिया को निशुल्क रखी गई है आपको इसके लिए किसी प्रकार का शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा इसलिए आप बेफिक्र होकर अपना आवेदन फॉर्म आंगनवाड़ी कार्यालय में जमा कर सकते हैं या अपने पंचायत सचिव या सरपंच से भी मिलकर इस अपना फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
- आवेदन करने का माध्यम योजना हेतु आवेदन महतारी वंदना योजना के ऑनलाईन पोर्टल https://mahtarivandan.cgstate.gov.in तथा
- योजना के मोबाईल ऐप द्वारा निम्नानुसार माध्यमों से भरे जा सकेंगे
- आंगनवाड़ी केन्द्र के माध्यम से आवेदन भरे जाने हेतु आंगनबाड़ी केन्द्र की लॉगिन आईडी से
- ग्राम पंचायत स्तर से आवेदन भरे जाने हेतु ग्राम / ग्राम पंचायत सचिव (ग्राम प्रभारी) की लॉगिन आईडी से
- परियोजना कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग से भी आवेदन किए जा सकेंगे, इस हेतु परियोजना स्तर की लॉगिन आईडी से
- आवेदक स्वयं पोर्टल के माध्यम से अथवा मोबाईल एप के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन भरे जाने की यह प्रक्रिया ओ.टी.पी. आधारित होगी तथा संबंधित आंगनवादी केन्द्र का चयन अनिवार्य होगा इस हेतु वेब पोर्टल पर प्रदेश के समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों ग्रामवार/वार्डवार सूची उपलब्ध होगी।
महत्वपूर्ण लिंक :
छ.ग. शासन द्वारा जारी आदेश PDF लिंक
ऑफिसियल वेबसाइट : | MahtariVandan.Cgstate.gov.in |
नोट :- छत्तीसगढ़ सरकार की सभी योजनाओं के बारे में अगर आपको जानकारी चाहिए तो, आप हमें व्हाट्सएप कर सकती हैं, लिंक नीचे दिया गया है, किसी प्रकार की पूरी अन्य जानकारी के लिए, आप हम पर जा सकते हैं, जहां पर योजनाओं से संबंधित डिटेल जानकारी आपको मिलती रहेगी।
महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन करने का लास्ट डेट 20 फ़रवरी 2024
mahtari vandana yojana online apply,mahtari vandana yojana online form kaise bhare,mahtari vandana yojana ka online form kaise bharen,cg mahtari vandan yojna online form apply kaise kare,mahtari vandana yojna online form kaise bhare,mahtari vandana yojana form kaise bhare online,mahatari vandan yojana online apply,cg mahtari vandana yojana online apply,mahtari vanadana yojna online apply,cg mahtari vandan yojna mobile online apply,mahtari vandana yojana online