बलौदाबाजार : कुटुम्ब न्यायालय बलौदाबाजार में सीधी भर्ती हेतु लिखित परीक्षा रविवार 17 जुलाई को होगी

Family Court Balodabazar Recruitment 2022 || Family Court, Balodabazar Steno, Typist, Driver, Peon Jobs

Family Court Balodabazar Recruitment 2022 :- कुटुम्ब न्यायालय, बलौदाबाजार की स्थापना हेतु सीधी भर्ती के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु लिखित परीक्षा 17 जुलाई 2022 दिन रविवार को आयोजित की जावेगी। परीक्षा स्थल एवं आयोजित परीक्षा के समय का विवरण निम्नानुसार है प्रथम पाली की लिखित परीक्षा सहायक ग्रेड-तीन संवर्ग (सेल अमीन/आदेशिका लेखक/टायपिस्ट) के सीधी भर्ती के रिक्त पद की पूर्ति हेतु 17 जुलाई रविवार को आयोजित होगा। Balodabazar: Written examination for direct recruitment in Family Court Balodabazar will be held on Sunday 17th July.

Family Court, Balodabazar Steno, Typist, Driver, Peon Jobs

Depatment Name Family Court, Balodabazar
Post Name Steno, Typist, Driver, Peon
Application Mode Online
Job Location Balodabazar, Chhattisgarh
Official Website https://districts.ecourts.gov.in/balodabazar

17 जुलाई को ही दोहपर 12 बजे से 1 बजे तक

 

Family Court Balodabazar Recruitment 2022 की परीक्षा  सुबह 10 से 11 बजे तक शासकीय दाऊ कल्याण कला एवं वाणिज्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलौदाबाजार में हॉगा। इसी तरह द्वितीय पाली की लिखित परीक्षा स्टेनोग्राफर (हिन्दी) के सीधी भर्ती के रिक्त पद की पूर्ति हेतु 17 जुलाई को ही दोहपर 12 बजे से 1 बजे तक शासकीय दाऊ कल्याण कला एवं वाणिज्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलौदाबाजार में ही होगा।

रोल नंबर कैसे पता करें ,जानिए

अभ्यर्थी/परीक्षार्थी उपरोक्तानुसार परीक्षा केन्द्र/स्थल एवं निर्धारित समय पर उपस्थित रहें। वह अपने अनुक्रमांक एवं पंजीयन क्रमांक का अवलोकन वेबसाईट से कर सकते हैं। साथ ही जिला न्यायालय की वेबसाईट डिस्ट्रीक्ट डॉट ईकोर्टस डॉट जीओवी डॉट इन https://districts.ecourts.gov.in/chhattisgarh से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर विज्ञापन में दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूर्ति किया जाकर वांछित दस्तावेजों के साथ निर्धारित समय से 1 घण्टे पूर्व पंजीयन हेतु परीक्षा कक्ष में उपस्थित होगें। विलंब से उपस्थित होने पर परीक्षा में शामिल नहीं किया जावेगा। Family Court, Balodabazar Jobs 2022

Cg Forest Department Durg Vacancy 2022 || छग वन विभाग (क्षेत्रीय) दुर्ग वृत्त छत्तीसगढ़ भर्ती

Back to top button
error: Content is protected !!