सीजी नौकरी न्यूज़: छत्तीसगढ़ के इस जिले में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन
अगर आप छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से संबंधित हैं और जिले में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आपके लिए हम लेकर आए हैं छत्तीसगढ़ रोजगार मेला प्लेसमेंट कैंप रायगढ़ से संबंधित महत्वपूर्ण अपडेट लेकर
रायगढ़/ निजी क्षेत्र की रिक्तियों में प्लेसमेंट कैम्प को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ में 13 जून 2022 को प्रात:10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में मे.एसबीआई लाईफ इंश्यारेंस कंपनी लिमिटेड रायगढ़ में मार्केटिंग एंड सेल्स के लिए 10 पदों पर भर्ती की जाएगी।
रायगढ़ में नौकरी करने का मौका..
इसी तरह मे.फ्यूजन माइक्रोफाईनेंस लिमिटेड डागर हाऊस मारूति इनक्लेव एम्स हॉस्पिटल के पास टाटीबंध रायपुर में रिलेशनशिप ऑफिसर के 30 पद, मे.रिलायंस निपोन लाईफ इंश्योरेंस कंपनी में विभिन्न पदों पर कुल 7 पद, मे.बीएम एजेंसीज होण्डा शोरूम के पीछे ढिमरापुर रायगढ़ में विभिन्न पदों पर कुल 4 पद तथा मे.श्री बालाजी एजेंसी लक्ष्मी हाईट्स के पास छाबड़ा सेल्स के सामने ढिमरापुर रायगढ़ में ड्राईवर एवं हेल्फर पैकिंग स्टॉफ में कुल 5 पद रिक्त है।
रायगढ़ रोजगार मेला में भाग कैसे लें
अगर आप रायगढ़ जिले में नौकरी करने की इच्छुक हैं तो आप जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र में 13 जून को सुबह 10:00 बजे से उपस्थित होकर भाग ले सकते हैं प्लेसमेंट कैंप में और अपनी योग्यता अनुसार पा सकते हैं नौकरियां l
छत्तीसगढ़ राजनांदगांव जिला में 500 पदों पर होगी भर्ती …जल्दी करें आवेदन 15 जून तक
इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी, रायगढ़ से संपर्क कर सकते है।
छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में आयोजित होने वाले रोजगार मेला
अगर आप छत्तीसगढ़ी किसी अन्य जिले से हैं तो आप अपने जिले में आयोजित होने वाली रोजगार मिला के बारे में जानकारी पाना चाहते होंगे तो हम आपको बता दें इसके संबंध मेहम अपने व्हाट्सएप ग्रुप में न्यूज़ प्रकाशित करते रहते हैं आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े रहे जिसका लिंक आपको दोस्तों इसी पेज पर मिल जाएगा l